रानीखेत। सेना भर्ती में मुन्ना भाइयों पर सेना की खुफिया एजेंसी की नजर बनी हुई है। यहां हो रही सेना की भर्ती में शुक्रवार को अल्मोड़ा जिले के चार तहसीलों के युवा शामिल हुए। भर्ती में फर्जी प्रमाणपत्र लेकर पहुंचे तीन युवाओं को सैन्य खुफिया एजेंसी ने दबोच लिया। तीनों के फर्जी प्रमाणपत्र यूपी से बनवाए गए थे। हालांकि एजेंसी के अधिकारियों ने प्रमाणपत्रों को जब्त कर तीनों को चेेतावनी देकर छोड़ दिया। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। इस पर सवाल उठ रहे हैं।
रानीखेत के सोमनाथ मैदान में एआरओ पिथौरागढ़ की तरफ से ओपन भर्ती चल रही है। भर्ती में युवाओं से धन हड़पने वाले दलालों और फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिये भर्ती होने का ख्वाब पालने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए सेना की खुफिया एजेंसी नजर बनाए हुए है। शुक्रवार को अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट, सोमेश्वर, जैंती और भनोली तहसीलों के नौजवानों की भर्ती हुई।
सुबह प्रमाणपत्रों की जांच हुई, तीनों युवकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों में दर्ज जन्मतिथि और प्रमाणपत्र जारी करने की तिथि में अंतर नजर आ रहा था। तीनों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो युवकों ने फर्जी प्रमाणपत्र लाने का जुर्म कुबूल लिया। अधिकारियों ने बताया कि फर्जी प्रमाणपत्रों के साथ पहुंचे युवक सोमेश्वर, जैंती और भनोली तहसीलों के रहने वाले हैं।