रिपोर्ट-कुलदीप चौहान ब्यूरो चीफ
चकराता क्षेत्र में किसानों को उनके उत्पाद के उचित मूल्य दिलाने हेतु फेडिज कपसाड़ कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ पूजा गौड़ के अथक प्रयास एवं उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड के माध्यम से सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के दूरदर्शी सोच से किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिल पाएगा।
दोनों सहकारी समिति के परस्पर एक समझौते के द्वारा किसानों को अब लोकल एजेंटों एवं मंडी की कमीशन से छुटकारा मिल पाएगा। फेडिज कपसाड़ कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष पूजा गौड़ ने बताया कि वह सहकारिता सचिव डॉक्टर पुरूषोत्तम उत्तराखंड राज्य के सहकारिता निबंधक आलोक कुमार पांडेय एवं प्रबंध निदेशक मंगला प्रसाद त्रिपाठी से मिले, जिन्होंने किसानों की समस्याओं को समझा और एक उचित प्लेटफार्म देने की कोशिश की। अब किसानों को मार्केट में उचित मूल्य प्रदान करने की व्यवस्था दो सहकारी समिति के संयुक्त तत्वावधान से की जाएंगी।
उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के प्रबंध निदेशक श्री त्रिपाठी ने कहा कि किसानों को उनकी समस्याओं से छुटकारा दिलाने वह उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए पहली बार उत्तराखंड सहकारी संघ के फल व सब्जी को मार्केट दिलाने का कार्य प्रारंभ किया है। डॉ पूजा गौड़ ने सभी किसानों की ओर से सहकारी संघ के समस्त कर्मचारी व अधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।









