प्रकाश कपरूवाण, बद्रीनाथ/जोशीमठ।
श्री बद्रीनाथ धाम मे मास्टर प्लान के कारण बेघर हो रहे तीर्थ पुरोहित समाज व ब्यापार संगठन का आंदोलन लगातार जारी है, शनिवार को मास्टर प्लान पीड़ितों ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया।
बद्रीनाथ धाम मे प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के नाम पर पंडा पुरोहितों व ब्यापारियों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर अब लोग मुखर होने लगे है, बीती 13 जुलाई से शुरु हुआ क्रमिक अनशन निरंतर जारी है। क्रमिक धरने के बाद प्रतिदिन सायं को मौन जुलूस निकालकर विस्थापन नीति का विरोध किया जा रहा है।
शनिवार को थाली बजाकर जुलूस निकाला गया।
जुलूस प्रदर्शन मे डॉ जमुना प्रसाद रैवानी, ब्यापार संघ के अध्यक्ष विनोद नवानी,महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा, दिनकर बाबुलकर,संजय कोठियाल, विनोद डिमरी,श्यामलाल पंचपुरी,अमित पंचपुरी,देशिक पंडित,व रामकिशोर ध्यानी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।