बूथ समिति सत्यापन बैठकों में करेंगे प्रतिभाग
फोटो. जिलास्तरीय दिशा समिति की बैठक लेते पूर्व सी एम एवं सांसद तीरथ सिंह रावत।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत आज कल दो दिवसीय जनपद चमोली के सघन भ्रमण पर है। जनपद चमोली के मंडल घाटी में पहुंचने पर महिलाओं एवं जन प्रतिनिधियों ने स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात जिला मुख्यालय गोपेश्वर में ’जिला स्तरीय दिशा समिति’ की बैठक में प्रतिभाग किया।
बैठक में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं के प्रतिपादन करते समय प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता पूर्वक एवं समयवद्ध कार्य पूर्ण होने चाहिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए किसी प्रकार की शीथिलता बर्दास्त नहीं कि जाएगी। केंद्र सरकार का जन कल्याणकारी योजनाओं को जरुरतमंदों तक पहुंचाना होगा।
बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण एवं शहरी नियोजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जलजीवन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, डिजिटल इंडिया सार्वजनिक इंटरनेट, ग्रामीण सिंचाई आदि योजनाओं की बिन्दुवार चर्चा परिचर्चा की गयी।बैठक में सभी सदस्यों ने क्षेत्रों की अनेकों योजनाओं के संचालन में हो रही अनेकों समस्याओं से अवगत करवाया गया।
सांसद तीरथ सिंह रावत ने सभी विभागों को शीघ्रातिशीघ्र शिकायतों का निस्तारण किया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ अमित कवर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के के अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट प्रमुख देवाल दर्शन सिंह दानू, प्रमुख घाट भारती देवी, प्रमुख गैरसैण शशी देवी, प्रमुख कर्णप्रयाग चंद्रेश्वरी देवी, प्रमुख नारायणबगड़ यशपाल सिंह नेगी, सदस्य जिला दिशा समिति भूपाल राम टम्टा, प्रधान संजय सिंह राणा श्रीमती रेखा परियोजना निदेशक बी एस रावत एवं सभी विभागीय अधिकारियों उपस्थित रहे।












