बाइट.उमेश सती, अध्यक्ष ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत बदरीनाथ धाम ने देवस्थान एक्ट पर पुनर्विचार के लिए बनने वाली हाई पावर कमेटी स्वीकार नहीं है। पंचायत ने साफ किया है कि भाजपा के कार्यकर्ता मनोहरकांत ध्यानी की अध्यक्षता में बनने वाली समिति, तीर्थ पुरोहित एवं हकहकूकधारियों को गुमराह करने के उद्देश्य से गठित की जा रही है।
यहां प्रेस को जारी बयान में ब्रहमकपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति के केंद्रीय अध्यक्ष उमेश सती ने कहा कि चारों धामों के तीर्थ पुरोहित पिछले 21 महीनों से देवस्थानम ऐक्ट भंग करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इसके प्रति गंभीर नहीं है। अध्यक्ष ने कहा कि धामी सरकार देवस्थानम एक्ट पर सुनवाई के लिए जो हाई पावर समिति का गठन कर रही है, उसका अध्यक्ष मनोहरकांत ध्यानी को बनाए जाने का उनकी पंचायत विरोध करती है।
उन्होंने कहा कि समिति के अस्तित्व में आने से पहले ही जिस तरह से ध्यानी ने देवस्थानम एक्ट खत्म न करने की बात कहीं, उससे साफ जाहिर होता है कि सरकार की मंशा हाई पावर कमिटी के नाम पर आंदोलन को खत्म करना है। ब्रह्म कपाल पंचायत के अध्यक्ष ने कहा कि आंदोलन को उग्र करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।
देवस्थानम बोर्ड के विरोध और चार धाम यात्रा करवाने के लिए आज बद्रीनाथ में ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित समिति बद्रीनाथ धाम में धरने पर बैठी। इस दौरान उमेश सती, संजय हटवाल, प्रमोद हटवाल, धीरेंद्र नेगी एवं कौशलेश भंडारी, सागर डाडी प्रमुख रूप से शामिल रहे।












