फोटो- प्रशिक्षण कार्यक्रम मे उदघाटन अवसर पर मौजूद ग्रामीण महिलांए व अन्य प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। एनटीपीसी परियोजना प्रभावित ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए फल प्रसंस्करण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
तपोवन मे आयोजित हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम का शुभांरभ एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक निखिल गुप्ता द्वारा किया गया। अपने संबोधन मे उन्होने कहा कि एनटीपीसी निरंतंर समाज के विकास के उदेश्य को लेकर आगे बढ रही है, और नारी सशक्तिकरण की दिशा मे यहा प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने मे सार्थक साबित होगा।
एनटीपीसी ने यह प्रशिक्षण सामाजिक संस्था जनमैत्री के सहयोग से संचालित किया है। संस्था के सचिव प्रदीप चौहान ने भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे आपने विचार ब्यक्त किए।
प्रशिक्षण के उदघाटन कार्यक्रम मे तपोवन के प्रधान किशोर कन्याल, संरपंच भालचन्द्र चमोला, महिला मंगल दल अध्यक्षा सुमित्रा देवी,व एनटीपीसी के बरिष्ट प्रबन्धन आर के सिंघंल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।












