रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग मुख्यालय बाजार से बेलणी बाजार कि जोड़ने वाला प्रमुख मोटर पुल की जर्जर हालत को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए इस पुल से बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है।
वही बीते माह मे इस पुल के दोनों तरफ से लोहे की बैरिकेट लगाई गई थी ताकि यहाँ से बड़े वाहन ना गुजर पाएं।
मगर बेलणी में लगा बैरियर इस बात का संदेश दे रहा है कि छोटे वाहनों पर कब गिर जाये ओर किसको नुकसान हो जाये? बैरियर लगाने वाले विभाग की गुणवता साफ दिखाई दे रही है। ऐसे में कब किसके ऊपर यह गिर जाये, किसी को अंदाजा भी नहीं होगा।
दो दिन की बारिश ने मजबूती की पोल खोल दी। अब देखना है कितनी जल्द इसे ठीक किया जाता है?