रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के 3 दिवसीय दौरे पर आज सूबे के पर्यटन एंव लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज रात्रि प्रवास के लिए कालीमठ पहुचे, वहीं जनपद भ्रमण पर पहुँचे मंत्री सतपाल महाराज कारुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी सहित कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
केदारनाथ मार्ग की जर्जर स्थिति को लेकर महाराज ने एनएच तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई.
आपको बतादें की सूबे के पर्यटन एंव लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज 3 दिनों तक रुद्रप्रयाग जिले में रात्रि प्रवास के दौरान कार्यकताओं व जनपद के अधिकारियों की बैठक भी लेंगे,साथ ही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण भी करेंगे।