फोटो– औली पार्किगं में बर्फ में फॅसे पर्यटकों के वाहन ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। औली सडक के शीध्र खुलने के आसार।
बीती 23 जनवरी से बर्फबारी के कारण बद जोशीमठ-औली मोटर मार्ग के अब शीध्र खुलने के आसार बन गए है।
लगातार हो रही बर्फबारी के कारण औली मोटर मार्ग को नही खोला जा सका था। बर्फबारी के बाद मार्ग बंद होने से औली मे पर्यटको के कई वाहन फॅसे हुए है। भारी बर्फबारी को देखते हुए पर्यटक अपने वाहन औली मे ही छोड के चले गए थे। और वे लगातार सडक खुलने की वाट जोह रहे है ताकि अपने वाहनो को वापस ला सके।
सडक बंद होने के कारण जीएमवीएन को भी भारी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है। निगम कर्मी खाने-पीने की वस्तुओं को भी औली नही पंहुचा पा रहे है। लगातार आठ दिनो से सडक बंद रहने का प्रमुख कारण यह भी रहा कि बर्फबारी भी लगातार हो रही थी। पीडब्लूडी का बाॅब कट व जेसीबी व नगर पालिका का जेसीबी भी सडक खोलने मे लगाया गया है। लेकिन टीबी टावर व कॅवाण बैण्ड से आगे सडक पूरी तरह से बर्फ से पटी है। जिसके कारण खोलने मे भी दिक्कते आ रही है।
संपर्क करने पर जोशीमठ के एसडीएम योगेन्द्र सिह ने बताया कि पीडब्लूडी व नगर पालिका के जेसीबी के अलावा ऋत्विक कंपनी का जेसीबी भी औली सडक पर बुलाया गया है। और शनिवार को राॅक क्लाइबिंग एरिया तक सडक से बर्फ हटा ली गई है। और हर हाले मे रविबार को औली तक की सडक को दुरस्त कर लिया जाऐगा।