फोटो- विश्वधरोहर फूलों की घाटी ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
राज्य के पर्यटक स्थलों को खोले जाने के बाद विश्व धरोहर फूलों की घाटी एवं औली तथा गौरसौं बुग्यालों मे भी पर्यटको का पंहुचना शुरू हो गया है। एक जुलाई से फूलों की घाटी खुलने के बाद अब तक वहाॅ 201 पर्यटक पंहुच चुके है। पंहुचने वाले पर्यटक सभी भारतीय है और दिल्ली,पंजाब, हरियाणा, गोवा व राजस्थान आदि राज्यों से है।
फूलों की घाटी रैंज के वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन भारती के अनुसार विभाग द्वारा फूलो की घाटी के आंन्तरिंग मागों व पुलिया को पहले ही दुरस्त किया जा चुका था और पर्यटको के आने का क्रम निरन्तर जारी है। उन्होने बताया कि अब तक पंहुचे पर्यटको से वन विभाग को शुल्क के रूप मे 29हजार 7सौ रूपये प्राप्त हुए है।
इसी प्रकार विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली मे भी पर्यटक पंहुच रहे है। अब तक औली पंहुचे पर्यटको मे से 450 पर्यटको ने चियरलिफ्ट का लुफ्त उठाया। जीएमवीएन चियर लिफ्ट प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद डिमरी के अनुसार औली पंहुचने वाले अधिकाशं पर्यटक चियर लिफ्ट का आनन्द अवश्य उठाते है। कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए पर्यटको को चियरलिफ्ट से आवागमन कराया जा रहा है। अब तक चियरलिफ्ट की सैर करने वाले पर्यटको से निगम को दो लाख रूपये की आमदनी हुई है।











