रिपोर्ट-रोबिन वर्मा
उत्तरकाशी। नशे की ओर बढ़ते पहाड़ के युवाओं को नशा मुक्त करने और देश सेवा का जज्बा पैदा करने व सेना में भर्ती होने के लिए अभ्यास कराने के लिए राजेश सेमवाल की मुहिम रंग लाने लगी है। आपको बता दे अभी तक 35 ग्राम पंचायतों को नशा मुक्त कर चुके हैं राजेश सेमवाल।
वंदे मातरम ट्रेनिंग एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में पूर्व सैनिक नायक राजेश सेमवाल इन दिनों बड़कोट के गंगानी में क्षेत्र के 130 युवाओं को सेना में भर्ती के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं।
दो माह बाद संभावित सेना भर्ती के लिए इन युवाओं को तैयार किया जा रहा है। बीते साल उनके कैंप में 85 युवाओं को प्रशिक्षण दिया था, जिनमें 55 युवा का सेना में भर्ती हुए थे।