प्रकाश कपरूवाण
चमोली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, समयबद्ध एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में जिले में नियुक्त सभी जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट को जीआईसी गोपेश्वर सभागार में पहला प्रशिक्षण दिया गया तथा उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया। जिले में 653 मतदेय स्थलों पर निर्वाचन प्रक्रिया के लिए 09 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 78 सैक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। निर्वाचन के लिए नियुक्त सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को कार्यपालक मजिस्ट्रेट की सभी शक्तियां भी प्रदान की गई हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियुक्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान से पूर्व अपने क्षेत्र के सभी मतदेय स्थलों का भ्रमण कर आधारभूत सुविधाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए है। कहा कि मतदान से पूर्व सभी मतदेय स्थलों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, फर्नीचर, संचार सुविधा आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदेय स्थलों पर दिन.प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रखने तथा किसी प्रकार की अनुचित गतिविधि पाए जाने पर तत्काल इसकी सूचना निर्वाचन कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही सभी पोलिंग पार्टियों को सकुशल उनके मतदेय स्थलों तक पहुॅचाने तथा मतदान समाप्ति के बाद उनकी सुरक्षित वापसी भी सुनिश्चित कराने को कहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट मतदान के दिन अपने क्षेत्र के पीठासीन अधिकारी के संपर्क में जरूर रहे तथा मतदेय स्थल पर कोई भी समस्या होने पर तत्काल उसका निदान करें। इसके अलावा प्रत्येक दो घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी निर्वाचन कन्ट्रोल रूम को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। कहा कि कोई भी अधिकारी जिसे निर्वाचन कार्यो का दायित्व सौंपा गया है वे अपने दायित्वों का हर हाल में निर्वहन करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की भी बहाने बाजी क्षम्य नही होगी।
मुख्य विकास अधिकारीध्उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपने प्रचार के लिए सरकारी सम्मपत्तियों का प्रयोग नही किया जाएगा तथा किसी भी रैलीए जुलुसए जनसभा आदि के लिए आरओ से अनुमति लेनी आवश्यक होगी। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटों को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अपने आचारण को निष्पक्ष व पारदर्शी रखते हुए सौंपे गए दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने तथा पोलिंग पार्टियों को कोई भी समस्या होने पर तत्काल उसका समाधान करने को कहा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आत्म प्रकाश डिमरी, योगेश धसमाना, मास्टर ट्रेनर मनोज तिवारी तथा कैलाश चन्द्र पंथ ने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान से पूर्व, मतदान के दिन एवं मतदान समाप्ति के बाद उनके दायित्वों एवं कार्यो के बारे में प्रशिक्षण दिया तथा उनकी सभी शंकाओं का समाधान भी किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी विकासखण्डों के लिए नियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।