देहरादून। शासन ने बहुत जल्दी प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का एक और तबादला किया है। इस बार तीन भारतीय प्रशासनिक सेवा, तीन राज्य प्रशासनिक सेवा और चार सचिवालय सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है। जल्दी ही किया गया यह दूसरा तबादला है।
आईएएस अधिकारी सुशील कुमार को मौजूदा विभागों के साथ आयुक्त आबकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस अधिकारी चंद्रेश कुमार यादव को पहले से मौजूद विभागों के साथ अपर सचिव गन्ना, चीनी, भाषा तथा प्रबंध निदेशक शुगर फेडरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एक अन्य आईएएस अधिकारी रणवीर सिंह चैहान से आबकारी आयुक्त का कार्यभार वापस लिया गया है, जबकि उन्हें अपर सचिव खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव से अपर सचिव गृह तथा अपर महानिरीक्षक कारागार की जिम्मेदारी वापस ली गई है, उन्हें अपर सचिव डेरी एवं महिला विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीसीएस अधिकारी मेहरवान सिंह बिष्ट से अपर सचिव दुग्ध विकास, उद्यान, महिला डेरी विभाग वापस लिए गए हैं, जबकि उन्हें अपर सचिव सूचना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर सचिव प्रताप सिंह शाह से प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन की जिम्मेदारी वापस ली गई है, उनके पास अन्य विभाग की जिम्मेदारी पूर्ववत रहेगी।
इसके अलावा चार सचिवालय सेवा के अधिकारियों के भी विभाग बदले गए हैं। सुरेश चंद्र जोशी से अपर सचिव भाषा की जिम्मेदारी वापस ली गई है, जबकि उन्हें अपर सचिव समाज कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब तक बाध्य प्रतीक्षा में रहे अपर सचिव अतर सिंह को अपर सचिव गृह की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बाध्य प्रतीक्षा में रही अपर सचिव गरिमा रौंकली को अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह बाध्य प्रतीक्षा में रहे अपर सचिव राजेंद्र सिंह को अपर सचिव कृषि, उद्यान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।