देहरादून। ग्यारह आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी का तबादला/विभागों में फेरबदल किया गया है। कार्मिक विभाग द्वारा किए गए इस फेरबदल की सूची जारी की गई है। आर मीनाक्षी सुंदरम से महानिदेशक शिक्षा का कार्यभार वापस लिया गया है, उनके अन्य विभाग बने रहेंगे।
नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल को स्थानांतरित कर शासन में अपर सचिव स्वास्थ्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही आयुक्त स्वास्थ्य तथा मिशन निदेशक एनएचएम बनाया गया है। पौड़ी के जिलाधिकारी धीरज गब्र्याल को नैनीताल का जिलाधिकारी बनाया गया है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विजय जोगदंडे को पौड़ी का जिलाधिकारी बनाया गया है। अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन भदौरिया को शासन में अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग तथा महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चंपावत के जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडेय को जिलाधिकारी अल्मोड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विनीत तोमर मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार को जिलाधिकारी संपावत की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सुश्री सोनिका से मिशन निदेशक एनएचएम का अतिरिक्त प्रभार वापस लिया गया है। आनंद स्वरूप जिलाधिकारी पिथौरागढ़ बनाया गया है। मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ सौरभ गहरवार को हरिद्वार का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर देहरादून श्रीमती अनुराधा पाल को मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अपरसचिव पशुपालन एवं मत्स्य पीसीएस अधिकारी देव कृष्ण तिवारी अपर सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग, संस्कृति निदेशक उत्तराखंड सामाजिक अंकेक्षण जवाबदेही एवं पारदर्शिता अभिकरण, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड देहरादून तथा महानिदेशक, संस्कृति निदेशालय उत्तराखंड बनाया गया है।












