टिहरी। यात्रा सीजन में उत्तराखंड में दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज टिहरी जिले के घनसाली तहसील के अंतर्गत घनसाली-घुत्तू मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाना और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
आज दोपहर करीब दो बजे वाहन संख्या यूके 14 टीए 0932 घनसाली से ग्राम सौड़ के लिए जा रही थी। पोखर गांव के पास वाहन खाई में जा गिरा। वाहन में आठ लोग सवार थे। पांच की मौके पर ही मौत हो गई और तीन घायल हो गए। एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में प्राथमिक उपचार दिया गया।
मृतकों में-
लक्ष्मी प्रसाद पुत्र ब्राह्मी दत्त 66 वर्ष निवासी ग्राम सोड़
प्रताप सिंह पुत्र भगवान सिंह 44 वर्ष, निवासी सोड़
पूर्व प्रधान गुणानंद पुत्र चिंतामणि 65 वर्ष निवासी सोड़
बिहारी लाला पुत्र श्योलाल 65 वर्ष निवासी सोड़
श्रीमती प्रेमा देवी पत्नी चंद्र सिंह 50 वर्ष निवासी सोड़
घायलों में-
विजय राम पुत्र केवल राम निवासी सोड़
राजेंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी सोड़
चालक बचन सिंह निवासी ग्राम बुटवा टिहरी गढ़वाल
शामिल हैं।