डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेंद्रनगर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 90 प्रशिक्षु निरीक्षकों द्वारा एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट का शैक्षिक भ्रमण किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य प्रशिक्षु निरीक्षकों को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में एसडीआरएफ की संरचना, प्रशिक्षण प्रणाली एवं कार्यप्रणाली से अवगत कराना था।
रविवार को भ्रमण के दौरान एसडीआरएफ प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षुओं को आपदा प्रबंधन के ढांचे, उत्तराखंड राज्य में एसडीआरएफ की भूमिका, तथा प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, बादल फटना आदि के समय राहत एवं बचाव कार्यों की प्रतिक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षुओं को विभिन्न आपदा प्रतिक्रिया मॉड्यूलों का व्यवहारिक प्रदर्शन कराया गया। जिसमें सीएसएसआर एमएफआर, तथा सीबीआरएन आपदाओं के दौरान सुरक्षा उपाय एवं उपकरण संचालन की जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त प्रशिक्षुओं को रोप रेस्क्यू तकनीक, लाइफ जैकेट, स्ट्रेचर, हार्नेस, पुली सिस्टम आदि उपकरणों के उपयोग का भी व्यावहारिक प्रदर्शन कराया गया। भ्रमण के अंत में प्रशिक्षु निरीक्षकों ने एसडीआरएफ वाहिनी परिसर का निरीक्षण किया। जहाँ उन्हें कंट्रोल रूम, प्रशिक्षण क्षेत्र तथा उपकरण भंडारण स्टोर का भ्रमण कराया गया।












