रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती द्वारा लच्छीवाला प्राइमरी पाठशाला शहीद स्मारक पर शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, साथ ही इस अवसर पर देश के बलिदानियों की याद में पौधारोपण भी किया गया।
शहीद कुलबहादुर् पौडेल, शहीद गोवर्धन अधिकारी, शहीद सुधीर क्षेत्री, एवम शहीद धीरज थापा के परिजनों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सूद, सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन आनंद सिंह राणा, कार्यक्रम संयोजक पम्मीराज, पूर्व प्रधान क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र बेलवाल, कमल गोला, संजीव लोधी, मंजु अधिकारी, अशोक पौडेल, विजय क्षेत्री, किशन थापा, कोमल देवी, रीता नेगी, ललित जयशवाल, सुंदर लोधी, प्रदीप क्षेत्री, डी डी तिवारी, देवराज सावन, सत्यपाल खत्री, निर्मला देवी, आदि अनेक पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।