देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के दौरान करनपुर गोलीकांड में शहीद हुए शहीद राजेश रावत को उनकी प्रतिमा स्थल पर उनके परिवार द्वारा आयोजित हवन में शामिल हुए और सभी ने शहीद राजेश की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
शहीद राजेश की माता आनंदी रावत ने कहा कि इस राज्य के लिए 42 से ज्यादा लोगों ने शहादत दी थी, जिसमें मेरे बेटा भी रहा परन्तु मुझे इस बात का दुख है कि आज 28 वर्षो के बाद भी शहीद परिवार को न्याय नहीं मिला। ये पीड़ा हमेशा हर परिवार को सालती है।
जगमोहन सिंह नेगी व रविन्द्र जुगरान ने कहा कि हम अंतिम सांस तक अपने शहीदों के लिए न्याय की मांग करते रहेंगे और राज्य हित के लिए लड़ते रहेंगे।
प्रदीप कुकरेती व पूरण सिंह लिंगवाल ने रामपुर तिराहा काण्ड मुजफ्फरनगर में शहीद स्मारक बनाने हेतु भूमि प्रदान करने वाले दिवंगत पंडित महावीर शर्मा जी की प्रतिमा बनाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की घोषणा पर आभार प्रकट किया।
राज्य आंदोलनकारी मंच के साथ ही उनके परिजनों की मांग थी कि उनकी मूर्ति स्थापित हो जिससे समाज में एक बेहतर संदेश जायेगा। इस मांग को पूर्ण करने धन्यवाद दिया।
आज श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में मुख्यरूप से शहीद राजेश की मां आनंदी रावत, रविन्द्र जुगरान, हरेन्द्र सिंह रावत, दिनेश रावत, जगमोहन सिंह नेगी, पूरण सिंह लिंगवाल, प्रदीप कुकरेती, मुकेश रावत, रामलाल खंडूड़ी, केशव उनियाल, सरोज रावत, अनिता रावत, सत्या बिष्ट, बृजपाल सिंह नेगी, शीशपाल रावत, गजेन्द्र सिंह रावत, रामेश्वरी कांडावाल, पुष्पलता सिलमाना, सुलोचना भट्ट, राधा तिवारी, प्रभात डंडरियाल आदि मौजूद रहे।