विकासनगर ( रूद्र बहादुर थापा)। कोतवाली विकास नगर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने खुलासा किया कि त्यूणी पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा चेकिंग किया जा रहा था इसी दौरान पोंटा साहिब, हाटकोटी रोड पर मझोले पेट्रोल पंप से करीब 1 किलोमीटर आगे नेपाली मूल के निवासी एक व्यक्ति दिखाई दियाा। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम लच्छू मन घर्ती मगर पुत्र हस्तलाल घर्ती मगर उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड नंबर कलम धारी घोराही उप महानगर पालिका जिला डांग प्रांत लुंबिनी नेपाल बताया उसके पास से त्यूणी पुलिस ने 3 किलो 560 ग्राम अवैध चरस बरामद किया बाजार में जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई है। जिसके विरुद्ध थाना त्यूणी पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियुक्त पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया ।
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल शाह, कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट मौजूद रहे। पुलिस द्वारा अभियुक्त लच्छू मन की आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है । पकड़ने वाली टीम में शामिल पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष त्यूणी, आरक्षी प्रदीप चौहान, आरक्षी मनजीत तथा होमगार्ड महिपाल आदि रहे।