
गैरसैंण। पोलीटैक्नीक भवन में क्वारंटीन में प्रशासन की देख रेख मेेें प्रवास पर रह रहे लोगों को प्रशासन द्वारा टेलीविजन की व्यवस्था की गई है। चमोली और रूद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री धनसिंह रावत ने गैरसैंण भ्रमण के दौरान प्रशासन को टेलीविजन सुविधा देने के निर्देश दिये। जिसके अनुपालन में उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र द्वारा टेलीविजन उपलब्ध करवा कर क्वारेंटीन में रहने वाले लोगों के मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा गया है।
सीएचसी के प्रभारी अधीक्षक डा फिरोजखान ने बताया कि वर्तमान में पोलीटैक्नीक क्वारेंटीन सेंटर में 26 लोग रखे गये हैं। ब्लाक में चिकित्सकों की चार टीमें बनाई गयी हैं, जो गांव-गांव जाकर बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। डा0 राजेश गैड़ी, डा0कमल कुमार, डा0 मानवेंद्र, डा0रणजीत द्वारा चोरड़ा, छजगाड़, मैलाणा, सारकोट, मरोड़ा, कनख्वाली, खेती आदि गांवों में जा कर लोंगो का परीक्षण किया गया।
उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने बताया कि आम जरूरत की वस्तुओं के मूल्यों पर नजर रखी जा रही है क्षेत्र में कोई भूखा पेट न रहे और कोई छुुपके क्षेत्र के अंदर प्रवेश न करने पाये इस पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। एन टी राकेश पल्लव ने बताया कि मेहलचौरी और उसके आस पास के क्षेत्रों में हर रोज सब्जी आ रही है। क्षेत्र में खाद्यान्न आपूर्ति में कमी नहीं है। बाजारों में आम रोजमर्रा की वस्तुऐं प्रयाप्त उपलब्ध हैं।










