रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज 29/12/2022 को सायं 05:25 पर आपदा कंट्रोल रुम द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तिलवाड़ा से आगे GMVN के पास एक बाइक दुर्घटना हो गई हैं। मौके पे पहुंचकर डीडीआरएफ टीम तहसील रुद्रप्रयाग द्वारा बाइक सवार दोनो घायल व्यक्तियों को रेस्क्यू कर अगस्त्यमुनि अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर द्वारा वैभव दिमान बाइक सवार व्यक्ति की गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार दोनों वाइक सवार चोपता से ऋषिकेश की ओर जा रहें थे, अचानक वाइक अनियंत्रित होकर पैराफिट पर टकराकर नीचे गिर गए।
घायल व्यक्तियों का विवरण
1 वैभव दिमान उम्र 21 वर्ष पता नंदग्राम गाजियाबाद
2 राजा कुमार उम्र 22 वर्ष पता उत्तर प्रदेश