फोटो–
01-कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किए जाने के बाद खडाधार तोक को सेनिटाइज व दवाईयों को छिडकाव करते हुए।
02-बैरेकेटिंग कर खडाधार तोक के मार्गो को बन्द किया गया ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरीनाथ के नजदीक हनुमान चटटी गाॅव व जोशीमठ नगर के खडाधार तोक को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित करते हुए पूर्ण लाॅक डाउन कर दिया गया है। प्रशासन के निर्देश पर दोनों क्षेत्रों मे बैरेकेटिंग कर लोगांे के आवागमन पर पाबन्दी लगा दी गई है।
सीमान्त विकास खंण्ड जोशीमठ के ग्रामीण व नगर क्षेत्र मे लगातार बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किए जाने का क्रम जारी है। पूर्व मे नगर के रविग्राम वार्ड के एक सीमित क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किए जाने के बाद अब जोशीमठ नगर पालिका के ही सिंहधार वार्ड के खडाधार तोक को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर लिय गया है। जिलाधिकारी चमोली द्वारा दिए गए आदेश मे स्पष्ट किया गया है कि जोशीमठ नगर के खडाधार तोक व बदरीनाथ धाम से दस किमी पहले हनुमान चटटी गाॅव मे कोरोना संक्रमण ब्यक्तियों की बढती संख्या को देखते हुए आवश्यक सुरक्षात्तक उयाय किए जाने अपरिहार्य हो गए है। इसलिए जोशीमठ की उपजिला मजिस्ट्रेट की संस्तुति पर उक्त दोनो क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित करते हुए सभी मातहत विभागो को उक्त क्षेत्रो मे जरूरी सुविधा व साफ-सफाई की ब्यवस्था किए जाने के आदेश दिए गए है।
इस दौरान स्थानीय लोग अपने परिसर मे ही रहेगें, लाक डाउन अवधि मे इस क्षेत्र के सभी मार्गो पर बैरेकेटिंग करते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षात्मक उयाय सुनिश्चित किए जायेगें। लाकडाउन की अविधि मे दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जिला पूर्ति अधिकारी और सहायक निदेशक दुग्ध विकास को जिम्मेदारियाॅ दी गई हैं । एसडीएम कुमकम जोशी ने पुलिस बल को लगातार क्षेत्र मे गश्त करने के साथ ही लोगो को जागरूक करने के निर्देष भी दिए है।
नगर के सिंहधार वार्ड के खडाधार तोक को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किए जाने के तुरन्त बाद नगर पालिका के ईओ एसपी नौटियाल ने पर्यावरण मित्रों के साथ उक्त तोक मे पंहुचकर पूरे क्षेत्र का सेनिटाइजेशन के साथ ही ब्लीचिंग पावडर व अन्य संक्रमण रोधी दवाईयों का छिडकाव कराया ।