देहरादून। तबलीगी जमात की वजह से पिछले दिनों से उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण में दो दिनों से ब्रेक लगा है। उत्तराखंड के लिए यह अच्छी खबर है। उत्तराखंड में देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार में हाटस्पाट बने इलाकों पर नजर रखने की वजह से यह शुभ समाचार मिला है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 है। जिनमें पांच लोगों लोग ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। इस तरह राज्य में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 रह गई है।
उत्तराखंड सरकार की उच्च अधिकार कमेटी ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुई बैठक में केंद्र को 30 अप्रैल तक लाॅकडाउन बढ़ाने का आग्रह किया गया है। उत्तराखंड में कोरोना के हाट स्पाट चिन्हित कर दिए गए हैं। जमातियों को लेकर पुलिस प्रशासन के कठोर निर्णय के बाद सैकड़ों जमातियों सरेंडर किया है। इसके अच्छे नतीजे सामने आए हैं।