देहरादून। उत्तराखंड में अचानक कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ गया है। पिछले दिनों प्रति दिन सौ से कम पाजिटिव आ रहे थे, लेकिन आज एक दिन में पाजिटिव की संख्या बढ़कर दो सौ हो गई।
दूसरी तरफ आज सिर्फ 49 लोग कोरोना से ंमुक्त हो पाए। राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1115 हो गई है। अब 98880 लोग राज्य में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हरिद्वार जिले में आज 71, देहरादून जिले में 63 और नैनीताल में 22, उधमसिंहनगर में 14 कोरोना पाजिटिव चिन्हित हुए। पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिलों में 8-8 और पिथौरागढ़ जिले में 5, जबकि अल्मोड़ा जिले में एक कोरोना पाजिटिव चिन्हित हुआ है। बागेश्वर, चमोली, चंपावत और उत्तरकाशी ऐसे भाग्यशाली जिले हैं, जहां कोई भी कोरोना पाजिटिव नहीं मिला।