सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
कुछ देर पहले जानकारी मिली कि दो वाइक सवार युवा राष्ट्रीय राजमार्ग 58 श्रीनगर-रुद्रप्रयाग के बीच सम्राट होटल के नजदीक अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गये। वाईक सड़क के किनारे ही रुक गई, मगर दो लोगों लुढ़कते हुए खाई में गिरते, नदी किनारे जा गिरे। दोनों को गम्भीर चोटें आई है।

सूचना मिलते ही आपदा प्रबन्धन की टीमे, पुलिस मौके पर पहुंचे, जिला सूचना अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस टीम खाई में जाकर घायलों को सड़क पर लाने का प्रयास कर रहे हैं।

अभी तक दुर्घटना के कारणों व युवाओं की पहचान की जा रही है। जानकारी के मुताविक दुर्घटनाग्रस्त दोनों घायलों को गहरी चोटें लगी हैं।










