हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
विकास खंड थराली के लोल्टी एवं सेरा विजयपुर गांव से दो नाबालिग लड़किया लापता हो गई है। परिजनों की तहरीर पर थाना थराली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विकास खंड के लोल्टी गांव से एक नाबालिग लड़की कालेज जातें हुए लापता हो गई जिस पर नाबालिग के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए जांच शुरू की परिजनों के अनुसार नाबालिग गुमशुदगी के दिन जोशीमठ क्षेत्र के एक युवक के साथ देखी गई थी अंदेशा जताया जा रहा है कि हों सकता हैं कि नाबालिग को वहीं युवक बहला फुसलाकर कर भगा ले गया हों। तहरीर के मुताबिक नाबालिग किशोरी 4 दिसंबर को घर से कॉलेज के लिए निकली थी लेकिन देर शाम तक भी किशोरी घर नहीं पहुंची ,जिसके बाद परिजनों ने किशोरी की सहेलियों और रिश्तेदारों से सम्पर्क कर ढूंढखोज शुरू की किशोरी की एक सहेली ने परिजनों को बताया कि उसने जोशीमठ के एक युवक को लापता नाबालिग के साथ देखा था। किशोरी के परिजनों ने जोशीमठ क्षेत्र के युवक पर किशोरी को गुमराह कर भगा लेजाने का अंदेशा जताते हुए तहरीर दी है
वहीं दूसरी ओर बीते मंगलवार को सेरा विजयपुर गांव से स्कूल के लिए चली एक नाबालिग लड़की न तो स्कूल पहुंची और न ही छुट्टी के बाद अपने घर ही पहुंची ,मामले में नाबालिग स्कूली छात्रा के परिजनों ने थाना थराली में प्राथमिकी दर्ज करवा दी है वहीं पुलिस द्वारा लापता स्कूली छात्रा की बहिन से पूछताछ की गई है जिसमें लापता नाबालिग छात्रा की बहिन ने बताया कि दोनों बहनें साथ ही स्कूल के लिए चले थे और उसकी बहन घर से भागने का जिक्र भी कर रही थी लेकिन उसे ये महज एक मजाक ही लगा तभी कुछ दूर चलते हुए उसकी बहिन अचानक ही पीछे होने लगी और रास्ते से ही लापता हो गयी ,पुलिस ने मामले में जानकारी जुटा कर दोनों लापता नाबालिगो की ढूँढखोज शुरू कर दी है।










