उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हाई स्कूल का कुल परीक्षा फल 76.91 प्रतिशत है, इसमें छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.65 है तथा छात्रों का प्रतिशत 71.39 रहा।
गौरव सकलानी एसवीएमआईसी न्यू टिहरी गढ़वाल के छात्र ने हाई स्कूल में 491 अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। छात्रा जिज्ञासा ने 500 में से 489 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
हाई स्कूल परीक्षा में 147155 विद्यार्थियों ने भाग लिया। 2020 में कक्षा 10वीं का परिणाम पिछले साल से अच्छा रहा।
टॉपर के नाम
नाम . क्षेत्र . अंक
1.गौरव सकलानी टिहरी 491
2.जिज्ञासा काशीपुर 489
3.शिवानी रावत दुगड्डा पौड़ी . 488
4.तनुज जगवान रुद्रप्रयाग 488
5.लक्षित सिंह बिष्ट पिथौरागढ़ 488
6.आंचल टिहरी . 487
7.ओम प्रपन दीप रुद्रप्रयाग 487
8.विवेक कुमार दिवाकर काशीपुर 487
9.आकाश कुमार हरिद्वार 486
- सुमित राणा टिहरी 486
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आज घोषित हो गया। सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बोर्ड कार्यालय में परीक्षाफल घोषित किया। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी नहीं हो सका, वेबसाइट खराब है। सिर्फ एनआईसी की वेबसाइट पर ही परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉण् नीता तिवारी ने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट पिछले एक माह से खराब है।
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में राजमिस्त्री के बेटे ने कमाल कर दिखाया। राहुल यादव ने कड़ी मेहनत के दम पर 95 फीसद अंकों के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। राहुल ने बताया कि उन्हें इससे भी अच्छे अंकों की उम्मीद थी। उनका लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का है।











