देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के द्विवार्षिक महाधिवेशन के पश्चात् केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी द्वारा केंद्रीय कार्यराकारिणी की प्रथम दो दिवसीय बैठक दिनांक 18 व 19 सितंबर 2021 को आहूत की गई है, जो देहरादून एनेक्सी सर्किट हाउस देहरादून में होगी।
दल की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अति आवश्यक है। जिसमें विधानसभा चुनाव की तैयारियों, रणनीति व चुनाव कमेटियों तथा विधानसभा वार चर्चा की जानी हैं।
केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में समस्त केंद्रीय पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य, समस्त प्रकोष्ठ व जनपदों के जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष भाग लेंगे।