रिपोर्ट.सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग मे उत्तराखण्ड क्रांति दल का जिला कार्यकारणी का चुनाव हुआ।
अलकनन्दा बेडिंग हाल में यूकेडी के जिला पर्यवेक्षकों की मौजूदगी व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे किशोरीनन्द डोभाल ने नये जिलाध्यक्ष को लेकर बैठक में चर्चा हुई।
नये जिलाध्यक्ष के लिए 5 लोगों ने अपनी दावेदारी पर्यवेक्षकों के सामने रखी, जिस पर सभी सदस्यों ने दल के हित व आगामी विधानसभा चुनाव को देखते अपने.अपने विचार रखे।
आखिर में सभी पांचों दावेदारों के बीच सहमति बनी ओर निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद नोटियाल को पुनः जिलाध्यक्ष चुना गया।
प्रवेक्षकों ने राजेंद्र प्रसाद नोटियाल को पुनः जिलाध्यक्ष बनाने की घोषणा की, सभी सदस्यों ने समर्थन करते हुए राजेंद्र प्रसाद नोटियाल को बधाई दी ओर उम्मीद की कि आने वाले 2022 के चुनाव मे उक्रांद मजबूती से लड़ेगी ओर रुद्रप्रयाग की दोनो विधान सभा पर जीत हासिल करेगी।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पँवार, जिला पर्वेक्षक अब्बल सिह भण्डारी, किशोरीं नन्द डोभाल, सरला खंडूड़ी, विक्रम सिंह सजवाण, सूरत सिह झिंक्वाण, जिलाध्यक्ष राजेंद्र नोटियाल, केंद्रीय प्रवक्ता देवेंद्र चमोली, गजपाल रावत, जितार जगवाण, अशोक चौधरी, सुबोध नोटियाल, मोहित डिमरी, बलबीर चौधरी, सीमा चौहान, लक्ष्मी रावत, मीना थपलियाल, पृथ्वीपाल रावत, भगत सिह चौहान, कल्याण सिंह पुंडीर, प्रांजल खंडूड़ी, अनिल राणा आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन पृथ्वीपाल रावत ने किया।