अल्मोड़ा। उत्तराखंड क्रांति दल ने पहाड़ बचाओ यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सेराघाट क्षेत्र में निकाली गई। जो 30 मई को सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में होते हुए द्वाराहाट तक जारी रहेगी। द्वाराहाट में पूर्व विधायक स्व बिपिन चंद्र त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर होने वाले श्रद्धासुमन कार्यक्रम में शामिल होगी।
इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य उत्तराखंड में सशक्त प्रभावी भू कानून लागू हो एवँ राजधानी गैरसैण बनाई जाए। एक परिवार एक सरकारी नौकरी तथा उत्तराखंड को पिछड़ा क्षेत्र घोषित किया करने के साथ साथ जंगली, आवारा जानवरों से जन धन की सरकार रक्षा करे एवं शिक्षा स्वास्थ्य की व्यवस्था में तुरंत सुधार हो तथा हर घर नल नहीं हर घर जल दे सरकार।
इन तमाम मुद्दों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल की जिला कमेटी ने कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली जगह जगह लोगों से सम्पर्क किया । कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी, जिला अध्यक्ष शिवराज बनोला, केंद्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी, केंद्रीय सचिव गोपाल मेहता, दिनेश जोशी, मनोज बिष्ट, सेलेश, उदय मेहरा, सोनू बिष्ट, आशीष बेनवाल, रजत बगडवाल आदि लोग उपस्थित रहे।












