देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई लेखा लिपिक पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।
15 मार्च को दो पाली एवं 16 मार्च को एक पाली में प्रदेश के 11 स्थानों पर नगर निकायों के लिए 142 लेखा लिपिक पदों के लिए आन लाइन परीक्षा संचालित की गई। पहली बार आन लाइन परीक्षा कंप्यूटर के साथ टैबलेट पर भी आयोजित की गई।
परीक्षा के लिए 11719 अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। 9992 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए और 7177 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। 61 प्रतिशत उपस्थिति रही। पांच पर्वतीय शहरों पौड़ी, उत्तरकाशी, बागेश्वर, अल्मोड़ा (द्वाराहाट), पिथौरागढ़ व चंपावत में कुल 719 अभ्यर्थियों के लिए तीन पालियों में टैबलेट स्थापित किए गए थे। इनमें से 468 अभ्यर्थियों ने टैबलेट पर परीक्षा दी। सभी परीक्षा केंद्रों को कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सैनेटाइज किया गया।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने कहा कि प्रेस विज्ञप्ति जारी करने तक परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली। सफल परीक्षा आयोजन के लिए आयोग ने जिला प्रशासन, पुलिस एवं समस्त पर्यवेक्षकों, केंद्र व्यवस्थापकों, सेवा प्रदाताओं का आभार जताया है।











