देहरादून-उत्तराखण्ड का विधानसभा का शीतकालीन सत्र को गैरसैंण के वजाय देहरादून में करवाने के लिए जिन विधायकों ने पत्र लिखा था, अब जनता उनके खिलाफ मुखर हो गई है। इसी कड़ी में आज प्रेस क्लब देहरादून में राज्य के प्रबुद्ध जनों ने इन विधायकों का जमकर विरोध किया, वरिष्ठ आंदोलनकारी शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि गैरसैंण का विरोध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा, बिष्ट ने साफ शब्दों में कहा की इस राज्य को इसलिए नहीं बनाया था की बाहरी यहां पहाड़ का विरोध करे और गैरसैंण को गैर समझा जाय।
सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र गौड़ ने कहा कि अपने आपको कुछ लोग पहाड़ पुत्र बताते हैं लेकिन गैरसैंण का विरोध करते हैं और स्वयं समाजसेवा का चोला पहनकर जनता को गुमराह करते हैं। उपेंद्र गौड़ ने खानपुर विधायक उमेश कुमार को जमकर कोसा और कहा की जो ब्लेकमेलर है, जो स्टिंग बाज है, जिसका काम सरकारों को अस्थिर करना है, जो कभी टूटे स्कूटर पर घूमता हो वह आज अचानक 54 करोड़ संपति का मालिक कैसे बना है? उनके ऐसे कौन से उद्योग धंधे चल रहे हैं, की इतने कम समय में इतना धन अर्जित किया है। वहीं गौड़ ने आगे कहा कि खानपुर की भोली भाली जनता को ठगकर उमेश कुमार विधायक बना है, साथ ही उनहोंने कहा कि विधायक के नाम पर उमेश कुमार जमकर दलाली कर रहे हैं।
प्रेसवार्ता के दौरान अनिल शास्त्री ने कहा कि उमेश कुमार देवभूमि की बेटी भावना पांडे को अपशब्द कहकर देवभूमि को शर्मसार कर रहा है और सरेआम अप-शब्द बोलकर देवभूमि को शर्मिदा करने का काम कर रहे है। पत्रकार वार्ता के दौरान कृपाल सिंह ने कहा कि यदि पत्रकारिता करके लोग प्रेसवार्ता के दौरान आंदोलनकारी शैलेंद्र बिष्ट,अनिल शास्त्री,सुबोध सेमवाल,कृपाल सिंह आदि लोग शामिल थे।
ReplyForward
|