हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने थराली विकास खंड के पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज ग्वालदम के छात्र-छात्राओं को अपग्रेडेड स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के अंतर्गत आपदाओं से निपटने के गुर सिखाए।
एनडीआरएफ की 15 वीं वाहिनी के कमांडेंट सुदेश कुमार दराल एवं इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में राइका ग्वालदम के छात्र-छात्राओं को अपग्रेडेड स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के अंतर्गत आपदाओं से निपटने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।इस मौके पर टीम ने छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को ओवरव्यू आफ एनडीआरएफ, रोल और रिस्पांसिबिलिटी ऑफ एनडीआरएफ, हृदय घात होने पर तत्काल मरीज को सीपीआर देने ,गला चौक होने पर एफबीएओ देने ,ब्लीडिंग कंट्रोल, इमरजेंसी नॉन इमरजेंसी मूव, इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रैचर तैयार करना ,फायर एमरजैंसी, बाढ़, भूकंप के दौरान कैसे बचाव किया जाएं इस दौरान क्या करें औ क्या ना करें इसके अलावा बल के जवानों ने इंप्रोवाइज फ्लोटिंग डिवाइस के बारे में जानकारी देते हुए उसका प्रदर्शन किया।इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में कालेज के छात्र-छात्राओं उत्साह पूर्वक भाग लिया। अपग्रेडेड स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत डीएम किट तथा पैम्पलैट्स विद्यालय एवं छात्रों को वितरित किया गया। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य प्रताप सिंह चौहान एनडीआरएफ की टीम के द्वारा छात्र, छात्राओं एवं अध्यापकों को आपदा से बचाव के लिए दिए गए टीप्स पर दल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसका निश्चित ही लाभ छात्रों को भविष्य में मिलेगा।












