प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। ध्यान बद्री मंदिर उर्गम में नव निर्मित विश्राम गृह का लोकार्पण बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने किया। पंच बद्री मे एक ध्यान बद्री मंदिर उर्गम मे बी के टी सी द्वारा करीब तीस लाख की लागत से विश्राम गृह का निर्माण किया गया था, जिसका आज माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर बी के टी सी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने लोकार्पण किया।
इससे पूर्व बद्रीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल व अपर धर्माधिकारी आचार्य सत्य प्रसाद चमोला के मार्गदर्शन मे भगवान ध्यान बद्री का अभिषेक पूजन किया गया।मंदिर के पुजारी पंडित प्रकाश डिमरी ने वैदिक क्रियाओं का संपादन किया। पूजा के उपरांत शिलापट्ट का अनावरण हुआ तथा मंदिर प्रांगण मे एक धार्मिक सभा का आयोजन भी हुआ, जिसे संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री थपलियाल ने कहा कि मंदिर समिति अधीनस्थ मंदिरो के जीर्णोद्धार के लिये निरंतर प्रयासरत है और अब नव गठित देवस्थानम बोर्ड भी इस दिशा मे कार्य करेगा श्री थपलियाल ने कहा कि मंदिर समिति ने अधीनस्थ मंदिरो के अलावा भी प्रदेश के विभिन्न मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिये आर्थिक सहायता दी हैए उन्होंने पंच बद्री व पंच केदार की भूमि उर्गम के ग्रामीणों का अनादिकाल से भगवान ध्यान बद्री व भगवान कल्पनाथ की सेवा तथा समय समय पर पूजाए करने के लिए आभार जतायाए तथा भविष्य मे भी मंदिर के विकास के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।
इस मौके पर मंदिर अभियंता बिपिन तिवारी, अवर अभियंता गिरीश रावत, भविष्य बद्री के कलम सिंह रावत, उर्गम मिंकल देवी, देवग्राम के प्रधान देवेन्द्र सिंह रावत, बिनीत सनवाल, विपुल मेहता, आशीष नंबूरी सहित उर्गम, बड़गिना, देवग्राम, सलना, ल्यारी .थेँना व आस पास के ग्रामीण मौजूद रहे।
इस अवसर पर ध्यान बद्री मंदिर मे सुंदर पाठ का आयोजन भी किया गया।। मंदिर समिति की ओर से ध्यान बद्री मंदिर उर्गमए बृद्ध बद्री मंदिर अनीमठ, पैनखंडा गड़ी भवानी मंदिर पैनीएतथा भविष्य बद्री सुभाई को इलेक्ट्रॉनिक घंटियां भेंट की। लोकार्पण समारोह के उपरांत भोज का आयोजन भी किया गया।