छात्र-छात्राओं के समग्र विकास हेतु यूजर्स स्टेम लैब की गई स्थापना।
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। विकास खण्ड एकेश्वर के पब्लिक इण्टर कालेज सुरखेत में छात्र – छात्राओं को विज्ञान और गणित शिक्षण को रुचिपूर्ण और ज्ञानवर्द्धक बनाने के लिए उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र के सहयोग से यूसर्क स्टेम लैब स्थापित कर दी गई है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को पर्यावरण और विज्ञान के प्रति जागरूक करने तथा उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तराखण्ड शासन के सहयोग से उनके विद्यालय में वर्ष 2023-24 से यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्र संचालित किया जा रहा था। उनके प्रयासों से यूसर्क द्वारा विद्यालय में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में यूसर्क स्टेम लैब स्थापित कर दी गई है। गुरुवार को यूसर्क के सौजन्य से विज्ञान सामग्री की आपूर्ति करने वाली लैब कैफे के तकनीशियन तनय भास्कर और आलेख्य सरकार द्वारा स्टेम लैब के रूप में गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और रोबोटिक्स से सम्बधित उपकरणों व मॉडलों का इंस्टॉलेशन करने के साथ ही विज्ञान शिक्षकों और विद्यार्थियों को उनका डेमो दिया गया।
छात्र -छात्राओं के व्यापक हित में यूसर्क द्वारा विद्यालय में स्टेम लैब स्थापित करने पर प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी, पीटीए अध्यक्ष कीरत सिंह चौहान, एसएमसी अध्यक्षा सोनिया देवी सहित विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर डॉ० अनीता रावत, यूसर्क के वैज्ञानिक डा० राजेन्द्र राणा, डॉ० भवतोष शर्मा, डॉ०ओ०पी० नौटियाल का धन्यवाद करते हुए उनका आभार जताया। इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक नीरज रमोला, छात्र अंकित पाँथरी, आर्यन चौहान, कृष, लोकेश, सुजल, राधिका रमोला, साइना, कनिष्का कैंथोला, साक्षी, सृष्टि सहित अन्य उपस्थित रहे।