उत्तराखंड में आज कोरोना के 296 नए मामले सामने आए है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 337175 गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 3908 है, आज 990 लोग ठीक हुए इसके साथ कुल रिकवर मामलों की संख्या 320549 पहुँच गई है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 95.07% हो गयी है। आज 17301 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई, प्रदेश में अभी तक कुल 4814349 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को सबसे अधिक 76 मरीज देहरादून जिले में मिले। जबकि हरिद्वार में नए मिले मरीजों की संख्या 64 रही। राज्य के किसी भी जिले में सौ से अधिक मरीज नहीं मिले और पांच जिलों में नए मरीजों की संख्या दहाई की संख्या से कम रही।