देहरादून। कोविड के नए वेरिएंट को लेकर पूरे विश्व में जताई जा रही चिंता के बाद देश के साथ उत्तराखंड भी सक्रिय हुआ है। केंद्र सरकार के निर्देशन में उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने नई एडवायजरी जारी की है।
स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांड द्वारा जारी एडवायजरी में कहा गया है कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 25 नवंबर को जारी किए गए पत्र का सदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। जिसमें कहा गया है कि बोत्सवाला, साउथ अफ्रीका और हांगकांग में नया वेरिएंट रिपोर्ट किया गया है। जिसमें अधिक म्यूटेशन पाया गया है, जो जन स्वास्थ्य के लिए चिंता का सबब बन सकता है।
भारत वर्ष तथा उत्तराखंड में हालांकि कोई रोगी रिपोर्ट नहीं किया गया है, लेकिन बचाव एवं सुरक्षात्मक उपाय उठाना जरूरी है। इसलिए सावधानी उठानी जरूरी है। अंतर्राष्टीय यात्रियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। पत्र सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को संबोधित किया गया है।