पुलिस की नजर में प्रदेश के 1258 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। इन केंद्रों पर दो सशस्त्र पुलिस सिपाही और एक दारोगा तैनात रहेंगे। इसके अलावा सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट भी इन केंद्रों पर नजर बनाए रखेंगे। अति संवेदनशील 300 केंद्रों पर पीएसी भी तैनात की जाएगी।
निकाय चुनाव को लेकर पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में जुट गई है। खासकर 13 जनपदों के 1258 मतदान केंद्रों और 2666 मतदेय स्थलों के संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट के बाद पुलिस ने सभी बूथों को संवेदनशील माना है। हालांकि पुराने झगड़े, प्रत्याशियों और वोटरों के लिहाज से 300 केंद्रों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।
यहां प्रत्येक बूथ पर दो सशस्त्र पुलिस बल और एक दारोगा तैनात किया जाएगा। इसके अलावा पीएसी, होमगार्ड भी तैनात किए जाएंगे। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि एक-एक केंद्र की रिपोर्ट का अध्ययन कर वहां सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हों, इसके प्रयास किए जा रहे हैं।