हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्य भर में मनाएं जा रहें रजत जयंती समारोह के तहत राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में रजत जयंती समारोह के मौके पर कालेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रतिभा आर्या की अध्यक्षता में रोवर रेंजर, कला संकाय व विज्ञान संकाय के संयुक्त तत्वाधान में रजत जयंती समारोह के अवसर पर रजत जयंती समारोह की नोडल अधिकारी डॉ.पुष्पा रानी के नेतृत्व में कालेज स्तरीय निबंध, स्वरचित कविता पाठ, निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।उत्तराखंड गठन के 25 वर्ष शीर्षक पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वचरित कविता पाठ के अन्तर्गत उत्तराखंड से जुड़े विषयों पर पर हिंदी के साथ-साथ गढ़वाली भाषा में प्रियंका , हिमांशी,अंजलि, पूजा जोशी, राहुल द्वारा कविता पाठ किया गया । ऐपण प्रतियोगिता के अंतर्गत उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति को आधार बनाकर ऐपण रचना प्रस्तुत की गई। इस में चन्द्रकला का ऐपण की जमकर सराहना की गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में डॉ.सुनील कुमार, डॉ.जमशेद अंसारी,मोहित उप्रेती, डॉ.सुनील कुमार, मनोज कुमार,सुधा रानी एवं रजनी नेगी रहें कार्यक्रम के समापन पर प्रभारी प्राचार्य ने उत्तराखंड हो रहें विकास पर चर्चा करते हुए राज्य के सर्वांगीण विकास में सभी को मिलजुलकर प्रयास करने की वकालत की। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विभागाध्यक्ष डॉ.ललित जोशी ने किया इस मौके पर डॉ. शंकर राम, डॉ.नीतू पांडे, अनुज कुमार, रजनीश कुमार, डॉ.निशा आदि ने उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में कालेज के छात्र,छात्राओं के साथ कार्यालय स्टाफ महीपाल सिंह, हुकुम सिंह, थान सिंह, धीरेन्द्र नेगी, शंभु चमोली, दीपा रावत आदि भी मौजूद रहे।












