ज्योतिर्मठ, 04नवंबर।
उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती वर्ष पर कोषागारों द्वारा उनके क्षेत्र मे निवासरत वयोबृद्ध पेंशनरों को सम्मानित किया जा रहा है।
इसी क्रम मे मंगलवार को उप कोषागार ज्योतिर्मठ द्वारा पूरे विकास खण्ड मे उप कोषागार से पेंशन लेने वाली वयोबृद्ध महिला 91वर्षीय शांता देवी कपरुवाण को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान उप कोषाधिकारी राजेश कुमार ने डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर लेखाकार ह्रदय राज, सहायक लेखाकार नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।
पेंशनर श्रीमती शांता देवी के पुत्र अनुज एवं सुशील कपरुवाण तथा परिवार जनों ने रजत जयंती वर्ष पर विभाग की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस पहल राज्य के वयोबृद्ध पेंशनरों को निश्चित सहूलियत होगी।












