रणजी से लेकर कूच बिहार ट्रॉफी तक डोमेस्टिक क्रिकेट में उत्तराखंड के खिलाडियों ने डंका बजा रखा है। उत्तराखंड ने चौथे अंडर-19 मैच के पहले दिन 400 से ज्यादा रन बना डाले हैं।
इस टूर्नामेंट में तीहरा शतक ठोकने वाले अवनीश सुधा ने फिर से दोहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया। सोमवार को शुरू हुए कूच बिहार के चौथे मैच में उत्तराखंड और मेघालय की टीमें आपने सामने हैं।
देहरादून के तनुष क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में खेले जा रहे इस मुकाबले में मेघालय ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहला विकेट 29 रन के स्कोर पर गिर गया। लेकिन उसके बाद सनयम अरोड़ा और अवनीश सुधा ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और दूसरे विकेट के लिए 303 रन की साझेदारी निभाई।
332 के स्कोर पर सनयम अरोड़ा 176 रन बनाकर आउट हो गए। सनमय ने 205 गेंदों का सामना करते हुए 27 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके बाद बेटिंग करने उतरे गौरव जोशी अवनीश का बखूबी साथ निभा रहे हैं और तीसरे विकेट के लिए अब तक 112 रनों की नाबाद साझेदारी निभा चुके हैं। अवनीश 218 रन और गौरव जोशी 30 रन बनाकर मैदान में डटे हुए हैं।
अवनीश ने 222 गेंदो में 27 चौके और 5 छक्के लगाते हुए दोहरा शतक पूरा किया। अवनीश सुधा ने बिहार के खिलाफ 339 रनों की शानदार पारी खेली थी। आज अभी तक 87 ओवर का खेल हो चूका है और उत्तराखंड का स्कोर दो विकेट पर 444 रन है।