डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने सरदार जसप्रीत सिंह जस्सी को अंगवस्त्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बता दे कि डोईवाला बाजार निवासी जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी ने बॉलीवुड फिल्म बॉर्डर-2 में एक सैनिक की भूमिका निभाई है। उन्होंने फिल्म में अभिनेता सनी देओल के साथ स्क्रीन साझा की है। इस अवसर पर विधायक बृजभूषण गैरोला ने जसप्रीत सिंह को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मौके पर पूर्व प्रधान राजकुमार राज, गगनदीप सिंह, प्रदीप सिंह राठौर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।












