उत्तरकाशी जिले में असी गंगा घाटी के गजोली-भंकोली मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत बचाव जारी है, जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर को गजोली- भंकोली मोटर मार्ग पर अगोड़ा गांव जा रही यूटिलिटी भंकोली के निकट अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी।
आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार गजोली-भंकोली सड़क पर एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटना में तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वाहन 200 मीटर गहरी खाई में गिरा। ग्राम प्रधान भंकोली द्वारा अवगत कराया गया है कि गजोली-भंकोली मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है को लेकर उक्त स्थान के लिए 108 एंबुलेंस वाहन एसडीआरएफ, पुलिस,क्यू0 आर0 टी0 टीम रवाना हो गई है। वाहन दुघर्टना में जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनमें शांतिलाल पुत्र बालम लाल उम्र 45 वर्ष, जसपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र उम्र 35 वर्ष निवासी भंकोली तहसील भटवाड़ी जनपद उत्तरकाशी व वाहन चालक बृजमोहन लाल पुत्र सूरज लाल उम्र 39 वर्ष निवासी अगोड़ा शामिल हैं।












