बीसीसीआई के घरेलु सीनियर वीमेन क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम ने मिजोरम को रोमांचक मुकाबले में 16 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही उत्तराखंड ने सीनियर वीमेन क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले दोनों लीग जीत लिए हैं।
सोमवार को कट्टक में खेले गए दूसरे मुकाबले में उत्तराखंड और मुजोरम की टीम आमने सामने थी। मिजोरम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उत्तराखंड की टीम को 138 रन पर आल आउट कर दिया। उत्तराखंड की और से सुनीता मधवाल 22, लक्ष्मी बसेरा 14, मनीषा प्रधान 12, ममता कोठियाल 36 और कप्तान रेखा ने 17 रन का योगदान दिया।
जीत के लिए 139 रनों का पीछा करते हुए मिजोरम की पूरी टीम 45.1 ओवर में 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मिजोरम की और से अनघा और गोहर ने 29-29 रनों की पारी खेली इसके अलावा लतिका कुमारी ने 28 रन की पारी खेली इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पारी नहीं कर पाई। उत्तराखंड की और से मनीषा प्रधान ने घातक गेंदबाजी करते हुए मिजोरम के 4 खिलाडियों को पवेलियन भेजा। इस तरह उत्तराखंड ने 16 रनों से मैच को अपने नाम किया।