इंटरनेट के जमाने में इन दिनों व्लॉगिंग लोगों के बीच खासी प्रचलित हो रही है। यूट्यूब पर कई सारे लोग व्लॉग्स बना रहे हैं और पॉपुलर हो रहे हैं। आम जिंदगी को व्लॉग के रूप में पेश कर व्लॉगर्स कई लोगों का दिल जीत रहे हैं। उत्तराखंड के एक ऐसे ही व्लॉगर हैं सौरभ जोशी व्लॉग्स की दुनिया में चर्चित नाम हैं और अपने व्लॉग के जरिए लोगों को उत्तराखंड के बारे में भी अक्सर कई चीजें बताते रहते हैं और वे दुनिया भर में अपने पहाड़ के गांव से लेकर पहाड़ी व्यंजनों को फेमस करते हैं। इसी कड़ी में सौरव जोशी ने एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दुनिया भर में यूट्यूब के जरिए देवभूमि की शान बढ़ाने वाले व्लॉगर सौरभ जोशी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। और उन्होंने यूट्यूब पर एक करोड़ सब्सक्राइबर्स पूरे कर लिए हैं। यूट्यूब पर एक करोड़ सब्सक्राइबर पूरे करने वाले वे पहले भारतीय व्लॉगर बन गए हैं। सौरभ इनसे हर महीने करीब 20 से 22 लाख रुपये तक की कमाई कर रहे हैं। उनकी इस कामयाबी पर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं, सौरभ कई युवाओं के लिए प्रेरणा का कार्य कर रहे हैं, वो अच्छे आर्टिस्ट भी है, ब्लॉगिंग की दुनिया में आज वे जाना पहचाना नाम हैं उनके चैनल की बढ़ती लोकप्रियता के बाद कई कंपनियां विज्ञापन के लिए सौरभ के पास आ रही हैं।











