रिपोर्ट – ईश्वर राणा
चमोली: 12 जुलाई को राजकीय पॉलिटेक्निक गौचर एवं राजकीय पॉलिटेक्निक गैरसैंण में रिक्त पदों पर नियुक्ति के विषय में आज तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल से कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनिल नौटियाल ने वार्ता की, गोचर पॉलिटेक्निकल के छात्र-छात्राएं कई दिनों से धरना प्रदर्शन व रोडमार्च कर रहे थे। पत्रावली के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा तमाम विभागों में शिक्षकों की तैनाती करने का आग्रह किया’ व समस्त क्षेत्रवासी गौचर द्वारा जल्द से जल्द शिक्षकों की तैनाती की समय-समय पर मांग उठाई गयी। कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि तकनीकी शिक्षा मंत्री जी ने आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आदेश जारी किए जाएंगे।











