रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। आर्य कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज में शनिवार को किशोरों के वैक्सीनेशन की प्रकिया के तहत 71 छात्राओं को कोवैकसीन की पहली डोज दी गई। कोरोना और ओमिकोरोन के बढते खतरों के बीच वैकसीनेशन का होना छात्र छात्राओं को सुरक्षित करने के लिए उठाया गया एक कारगर कदम है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य सुरेखा ने बताया कि वैकसीनेशन को लेकर छात्राओं मे उत्साह था 71छात्राओं का वैकसीनेशन किया गया। वैकसीनेशन अभियान मे स्वास्थ्य विभाग से सुमन चौहान, शिवम के अलावा विघालय की शिक्षिका चंचल कपूर, रीना गोयल, पूर्णिमा अरोड़ा, रश्मि अग्रवाल के अलावा देशराज सिंधवाल, राजेश थपलियाल आदि ने अपना सहयोग दिया।











