देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन आरक्षी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। वन आरक्षी के 1218 पदों के चयन के लिए फरवरी 2020 में परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करने का मामला भी प्रकाश में आया था, जांच के बाद तीसरी शिफ्ट की परीक्षा 14 फरवरी 2021 में आयोजित की गई, तब जाकर अब परीक्षा परिणाम जारी किया गया है।
तीनों शिफ्टों का परीक्षा परिणाम नार्मलाइजेशन की पूर्व घोषित प्रक्रिया से कराया गया है एवं परीक्षा परिणाम नार्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर जारी किया गया। यथाशीघ्र अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट की इमेज भी प्रकाशित की जाएगी, जिनमें अभ्यर्थियों के अपने वास्तवित अंक तथा नार्मलाइज्ड अंक दोनों देखे जाएंगे। विदित है कि नार्मलाइजेशन से संबंधित फार्मूला व प्रक्रिया का प्रकाशन पूर्व में ही आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के उपयोगार्थ आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान में एक रिक्त पद के सापेक्ष दो अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया है। ये सभी परीक्षार्थी शारीरिक दक्षता परीक्षण में भाग लेंगे, इसके उपरांत अंतिम मैरिट तैयार की जाएगी। 1218 पदों के सापेक्ष कुल 2326 अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा परिणाम जारी किया गया है।