
उत्तराखंड के लिए आज दुर्घटना का दिन रहा। चंपापत में 14 लोगों की मौत हुई, कोटद्वार में तीन की मौत हुई, जबकि उधमसिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी में हुई दुर्घटना में दो की मौत हुई है।

कोटद्वार से स्कूलों के लिए जा रहे शिक्षकों की कार खाई में गिर गई, दुर्घटना में दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई। 2 लोग घायल हो गए। कोटद्वार से गुमखल की ओर जाते हुए दुर्घटना हुई।
मृतकों के नाम पूनम रावत पत्नी प्रदुमन 45 वर्ष मानपुर कोटद्वार
बंदना भंडारी पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी शिवपुर 42 वर्ष मानपुर कोटद्वार
दीपक शाह पुत्र उत्तम सिंह 38 शिवपुर है।
घायलों में जय वीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 58 वर्ष रतनपुर सुखरो, गाड़ी मालिक और ड्राइवर अरुण कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी सतेंद्र नगर कोटद्वार 30 शामिल हैं।
उधर उधसिंग नगर जिले के सुल्तानपुर पट्टी में शादी में शरीक होकर बाइक से लौट रहे दंपती और दो जुड़वा बच्चों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे बेटे का हाथ उसके शरीर से अलग हो गया। हादसे में पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को बाजपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
काशीपुर के ग्राम दभोरा टांडा मुस्तकम निवासी मित्रपाल 32 अपनी पत्नी सुमन 28 और जुड़वा बच्चों बिहान 2 व विमान 2 के साथ रविवार को पत्नी की चचेरी बहन की शादी में ग्राम रतनपुरा गए थे। शादी के बाद सोमवार को मित्रपाल परिवार के साथ अपने साले के घर बाजपुर पहुंचे और देर शाम वे बाइक से घर लौट रहे थे। ग्राम रामपुरा के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया।












