रिपोर्ट -सत्यपाल नेगी
दुर्घटना : जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील ऊखीमठ से सूचना मिली कि चोपता वाली सड़क पर एक वाहन दुर्घटना हो गई है।
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि सूचना मिलते डीडीआरएफ टीम तहसील ऊखीमठ घटना स्थल पर पहुँची जहाँ पर वाहन संख्या UK 11TA 0128 पोथी बासा नामक स्थान पर लगभग 50 से 80 मीटर सड़क से नीचे खाई में पेड़ से टकरा कर रुका,जिसमें वाहन चालक सहित कुल 13 लोग सवार थे।
जिन्हे रेस्क्यू कर उपचार के लिए भेज दिया गया। सभी लोगों को आंशिक चोटे आई है,जिन्हे 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु ऊखीमठ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।












